- डॉ. शरद सिंह
नचना कुठारा मध्य प्रदेश के पन्ना ज़िले में स्थित है। यह अपने मंदिर के लिए विशिष्ट रूप से जाना जाता है। नचना कुठारा के मंदिर पूर्व गुप्त कालीन वास्तुकला का प्रतिनिधित्व करते हैं।
जनरल कनिंघम के अनुसार यह देवी पार्वती
का मंदिर है। मंदिर का गर्भगृह 15½ फुट बाहर और
8 फुट अंदर से है। गर्भगृह के चारों ओर पटा हुआ प्रदक्षिणा मार्ग 33 फुट
बाहर और 26 फुट अंदर से है। मंडप 26 फुट × 12 फुट है।
मंदिर के बाहर प्रांगण में विषपायी शिव की चतुर्मुखी प्रतिमा है जिसमें शिव के खुले हुए मुख के भाव विष की कड़वाहट को प्रदर्शित करते हैं।
मंदिर के बाहर प्रांगण में विषपायी शिव की चतुर्मुखी प्रतिमा है जिसमें शिव के खुले हुए मुख के भाव विष की कड़वाहट को प्रदर्शित करते हैं।
GANGA OF NACHANA KUTHARA |
नचना में राम के वनगमन की बहुत सुन्दर प्रतिमा मौजूद है। इसमें राम, सीता और लक्ष्मण को दिखाया गया है। यहां उपलब्ध अन्य प्रतिमाएं भी अत्यंत कलात्मक एवं नयनाभिराम हैं।
PARVATI TEMPLE OF NACHANA KUTHARA |
Nice
ReplyDeleteMam ye kis shasak dwara rachit hai
ReplyDeleteगुप्तकालीन शासक
ReplyDelete